सपना चौधरी ने अपने फेमस गाने `लत लग जागी` पर स्टेज पर चढ़कर मचाया धमाल, ताऊओं ने जमकर बरसाए नोट
सपना चौधरी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाकेदार डांस किया है. दरअसल सपना ने अपने फेवरेट गाने या यूं कह लें कि हरियाणा के फेमस गाने लत लग जागी पर धमाकेदार डांस किया है. यूट्यूब पर खूब लूट रहा है व्यूज. आप भी तुरंत देख डालो.