सपना चौधरी का वायरल हुआ नया स्टेज डांस परफॉर्मेंस, पीला सूट पहन गोल-गोल मुंह ले रही बटुआ सा...पर काट दिए धर्राटे
आकांक्षा Sat, 18 Nov 2023-2:45 pm,
सपना चौधरी का नया गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गाने में सपना ने पीला सूट पहना हुआ है और गाने के बोल हैं गोल गोल मुंह ले रही बटुआ सा. जिसने अबतक मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. अगर आप भी सपना चौधरी के फैन हैं तो ये वीडियो देखिए. एक-एक एक्सप्रेशन और डांस मूव्स आपका दिल भी जीत लेंगे. सपना चौधरी का ये प्यारा सा डांस तहलका मचा रहा है.