पीला सूट पहन सपना चौधरी ने डांस मूव्स से उड़ाया गर्दा, स्टेज पर लाई ऐसा भूचाल ताकते रह गए बाउंसर्स
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने एक बार फिर लाइव शो के दौरान दर्शकों की मौज बांध दी. बलम मेरा बाल ही लांबे ना..पर ऐसा डांस किया है कि देखने वाले भी हैरान रह गए. पीले सूट में स्टेज पर ऐसा जमाया रंग एक बार वीडियो देख लेंगे तो पूरा दिन झूमेंगे.