Sapna Choudhary New Song: सपना का नया गाया `धोलेरा में प्लॉट` रिलीज, तोड़ेगा `जले` का रिकॉर्ड? Video
Sapna Choudhary New Song Dholera Me Plot: सपना चौधरी के नए गानों का लाखों लोग इंतजार करते हैं. हाल ही में सपना चौधरी का नया गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम है धोलेरा में प्लॉट. सोशल मीडिया पर सपना का नया गाना खूब ट्रेंड कर रहा है. एक बार फिर सपना ने अपने देसी लुक से फैंस का दिल जीत लिया है. आपने अब तक ये गाना नहीं देखा है तो यहां देखिए देसी क्वीन के नए गाने की एक झलक.