सपना चौधरी का नया गाना गंगू की जलेबी लावे गरमा-गर्म हुआ सुपरहिट, तेवर देख प्यार में पड़ जाएंगे आप; यूट्यूब पर हिटम-हिट
मेहरबान-कदरदान सपना चौधरी का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. सपना चौधरी का ये गाना देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा. सपना चौधरी का ये लुक भी देखकर आपको उनपर खूब प्यार आएगा. हरियाणा की ये सबसे पहली डांसर का ये सॉन्ग इतना फेमस हो रहा है कि देखकर आपका दिन भी बन जाएगा. सपना के ऐसे तेवर और नखरों को चाहे हजारों लोग कॉपी कर लें पर फिर भी हूबहू नकल नहीं कर पाएंगे.