`बदली-बदली लागे..` हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी ने ऑरेंज सूट पहन काटा बवाल, दिखाए ऐसे रंग; पिघले लोगों के दिल
Sapna Choudhary dance: सपना चौधरी ने एक बार फिर से अपने डांस से आग लगा दी है. एक पुराने वीडियो में सपना चौधरी ने ऑरेंज सूट-सलवार पहनकर हरियाणवी गाने 'बदली-बदली लागे' पर इतना धांसू डांस किया कि लोगों के दिल पिघल गए. कम उम्र की सपना का ये डांस इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.