पीला सूट पहन हरियाणवी क्वीन Sapna Choudhary ने स्टेज पर मचाया बवाल, `जले` गाने पर एक्सप्रेशन देख नाच उठी पब्लिक
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी के हर गाना यूट्यूब पर धमाल मचाता है. उनके इतने फैंस हैं कि हर कोई उनकी वीडियोज को खूब प्यार देता है. अभी हाल ही में एक लाइव शो में भी लाखों की भीड़ जुटाने वाली पहली हरियाणवी डांसर बनी हैं. अब देखिए उनके सबसे सुपरहिट गाने जले पर उनका ये जबरदस्त डांस, पीला सूट पहनकर स्टेज पर इतने खूबसूरत मूव्स किए कि देखने वाले खुद नाचने लगे.