मैं तेरी नचाई नाचूं सू....सपना चौधरी ने ठुमकों से हिलाया स्टेज, झन्नाटेदार डांस से मचाई ऐसी तबाही; झूम गई पब्लिक
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने एक बार फिर स्टेज पर धर्राटे काटे हैं. सपना ने हरियाणवी गाने 'मैं तेरी नचाई नाचूं सू' पर इतना तगड़ा डांस किया कि मूव्स देख पब्लिक भी झूम गई. लोग कुर्सियां छोड़-छोड़कर नाचने लगे. ये पूरा वीडियो आपको यूट्यूब पर मिल जाएगा लेकिन इस वीडियो में देखिए सपना के नखरे. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो...............................................................