जालीदार सूट में सपना चौधरी ने काटे धर्राटे, हरियाणवी गाने पर ठुमकों से ज्यादा खूबसूरती से लूटी महफिल
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी का एक गाना इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. गाने के बोल जेवड़ी सी बाट रखी से पर सपना ने जालीदार सूट पहनकर धर्राटे काट दिए. ये वीडियो 218 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. आप भी देखिए हरियाणवी गाने पर स्टेज पर आग लगा रही हैं सपना चौधरी. इतनी खूबसूरती से डांस कर लोगों ने उनपर कमेंट्स में खूब प्यार बरसाया है. आप भी देखिए हरियाणवी गाने पर ये वीडियो.