Sapna Choudhary ने हरियाणवी गाने `गाडण जोगी` पर जमकर दिखाई अदाएं, गजब सा डांस देख घायल हुई पब्लिक
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी छोरी ने स्टेज पर एक बार फिर ऐसा रंग जमाया कि पब्लिक का दिल आ गया. महिलाओं, पुरुषों, बच्चों समेत सब मंडप में खड़े लोग झूम गए. सपना चौधरी ने 'गाडण जोगी' गाने पर हरा सूट पहन ऐसे स्टेप्स किए कि देखने वाले भी हैरान रह गए. इंटरनेट पर बवाल काट रहा है ये पुराना डांस वीडियो...............................................................................