सपना चौधरी ने स्टेज पर काट दिया ऐसा बवाल, देख होश खो बैठे ताऊ लेकिन एक गलती ने मचा दिया हड़कंप
सपना चौधरी ने एक बार फिर स्टेज पर ऐसा बवाल काटा है कि देखने वाले भी काबू खो बैठे. यूट्यूब पर सपना का ये वीडियो गदर मचा रहा है. ये वीडियो 15 अगस्त के मौके पर शूट किया गया था. देखिए कैसे सपना ने स्टेज से उतर-उतरकर एक से एक मजेदार ठुमके लगाए हैं. बोल्ड डांस से हर कोई देख आहें भरने लगा.