ननदी के बीर....हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने स्टेज पर किया गदर डांस, एक्सप्रेशन ऐसे स्क्रीन पर थम गई पब्लिक की नजर
Sapna Choudhary Haryanvi Dance: सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने 'ननदी के बीर' पर धांसू स्टेप्स और एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीत लिया. सपना चौधरी पिंक सलवार-कुर्ते में ऐसे-ऐसे स्टेप्स कर गई कि वीडियो देख स्क्रीन पर ही थमी रह जाएगी नजर. सपना का ये डांस तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए वीडियो.......................................