2022 में सुपरहिट रहा था सपना चौधरी का ये परफॉरमेंस, डांस देखने के लिए टेंट पर चढ़ गए थे लोग
हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के नए गानों का फैंस को काफी इंतजार रहता है. लोग दीवाने हैं उनके गानों के, सपना चौधरी के गाने नए हो या पुराने लोग उतनी ही बेचैनी से सुनते हैं. साल 2022(Sapna Choudhary Superhit Dance 2022) में सपना ने एक ऐसा डांस परफॉरमेंस दिया था जिसे देखने के लिए लोग टेंट तक पर चढ़ गए थे. अगर नहीं है यकीन तो वीडियो देख लें.