आटा कौन-सी चक्की का खावे समधन...सपना चौधरी की ये धमाकेदार रागनी देख नाच उठे चाचा-ताऊ, हरियाणा में हिट हो गया वीडियो
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी के डांस वीडियो यूट्यूब पर सुपरहिट रहते हैं. अब सपना का ये नया वीडियो सामने आया है इस वीडियो में है आटा कौन सी चक्की का खावे समधन नाम की रागनी जो कि हरियाणवा में काफी फेमस हुई है. जरा आप भी घूमा लीजिए एक नजर. सपना के डांस के अलावा फुल एंटरटेनमेंट है ये.