`गजबन पानी ने चाली` पर Sapna Choudhary के देसी ठुमकों से ताऊ हुए हाल-बेहाल, आखिर में किया ऐसा स्टेप मचा घमासान
सपना चौधरी(Sapna Choudhary) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने गजबन पानी ने चाली पर ऐसा गदर डांस किया कि देखते ही पब्लिक भी हो गई बेकाबू. आखिर में ऐसा स्टेप किया कि भीड़ भी लगी उछलने. देखें वीडियो.