बालों में परांदा लगा पीले सूट में नाचीं सपना चौधरी, `सुथरी घणी तू ते सुथरी घणी` पर धांसू डांस देख झूम गई जनता
सपना चौधरी ने अपने खूबसूरत डांस से पब्लिक को इस कदर दीवाना बनाया है कि वीडियो देखकर आप भी झूम जाएंगे. अब इस हरियाणवी कुड़ी ने पंजाबी अंदाज में परांदा लगाकर स्टेज पर पीला सूट पहनकर हद से ज्यादा खूबसूरत डांस किया है कि देखने वाले भी मदहोश आएंगे नजर. ये वीडियो यूट्यूब पर अभी 30 मिलियन व्यूज पार कर चुका है. इतना प्यारा सपना का ये अंदाज देखकर आप भी बार-बार प्ले करते नहीं थकेंगे ये वीडियो.