तेरे यार की बंदूक...हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी ने साड़ी पहन काटा बवाल, हाई हील्स में नखरे देख दिल हार गई पब्लिक
सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने 'मेरे यार की बंदूक' पर ऐसा बवाल डांस किया कि देखने वाले भी नाचने को मजबूर हो गए. सपना चौधरी ने सूट सलवार छोड़ साड़ी पहन ठुमकों से बवाल मचा दिया. देखें ये वायरल वीडियो..............................................