थाइलैंड में सपना चौधरी ने किया जबरदस्त डांस, `रपट लिख लो न दरोगा जी` पर मूव्स देख दंग रह गए लोग
Sapna Choudhary Thailand Dance: सपना चौधरी ने भारत में ही नहीं अब थाइलैंड में भी अपने डांस से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया. सपना चौधरी का ये थाइलैंड वाला अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. मजेदार गाने रपट लिख लो न दरोगा जी पर सपना चौधरी ने एक से एक मूव्स और एक्सप्रेशन के साथ लोगों का दिल जीत लिया. सपना चौधरी का ये व्हाइट सूट में अंदाज देखकर आप भी उनके जबरा फैन बन जाएंगे.