सपना चौधरी ने `यौवन` गाने पर किया एक नंबर एनर्जेटिंक डांस, जमाया ऐसा रंग की गूजने लगी तालियां
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बेहद ही फेमस गाने पर जब कमरिया हिलाई तो बच्चे-बूढ़े सब मदहोश हो गए. लेकिन यौवन का ये ऐसा डांस देख बावले हुए नौजवान. मारी खूब सीटी और तालियां. यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है ये सॉग्न्ग.