सूट में डांस करने की शौकीन सपना चौधरी ने साड़ी में मचाया गदर, ठुमकों के आगे पब्लिक का शोर भी पड़ा फीका
sapna choudhary dance videos: हरियाणवी गानों(haryanvi songs) का अपने प्रदेश से लेकर बाकी राज्यों तक में हल्ला मचा हुआ है. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी(sapna choudhary dance videos) पूरे भारत में नाम बना चुकी हैं. बच्चा-बच्चा उनके डांस और गानों का फैन है. ज्यादातर सूट पहनकर स्टेज पर परफॉर्म करने वाली इस डांसर(sapna choudhary saree dance) का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने साड़ी पहनकर डांस किया है. देखकर लोग इतने पागल हो गए कि चिल्लाने लगे. देखें वीडियो.