बलम मेरा बाल ही लांबे ना....हरियाणवी गाने पर झूम-झूमके नाचीं क्वीन सपना चौधरी, करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने 'भिंडे' पर इतना झटकदार डांस किया कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. सपना चौधरी ने नीले सूट में ऐसे-ऐसे नखरे दिखाए कि पब्लिक क्रेजी हो गई. सपना के मूव्स और लटके-झटके करोड़ों लोगों ने देखें. आप भी देखें क्वीन का डांस...................................................