सपना चौधरी ने `मैं तेरी नचाई नाचूं` पर उछल-उछलकर डांस से उड़ाया गर्दा, यूट्यूब पर बवाल काट रहा है वीडियो
सपना चौधरी ने हरियाणा के फेमस गाने मैं तेरी नचाई नाचूं सूं गाने पर एक से एक धासूं स्टेप्स किए हैं. सपना चौधरी ने बेहद ही बोल्ड सूट में उछल-उछलकर डांस किया तो देख बेकाबू हो गई भीड़. चाचा-ताऊ भी धोती उठा-उठाकर खूब नाचे. यूट्यूब पर वीडियो अब तक 40 लाख से ज्यादा व्यूज पार कर चुका है.