`मैं तेरी नचाई नाचूं` पर सपना चौधरी ने स्टेज पर मचाया धमाल, डांस देख पब्लिक ने उड़ाए जमकर नोट
Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी जब नई-नई थी तो उन्होंने अपने डांस मूव्स से पब्लिक को दीवाना बना दिया था. अब सपना चौधरी ने बेहद ही गजब अंदाज में अपने नखरे दिखाए हैं. सपना ने हरे रंग का सूट पहनकर स्टेज पर सैकड़ों लोगों के सामने इतना धमाल मचाया कि देख पब्लिक भी बेकाबू हो उठी और उन्होंने भी सपना के ऊपर खूब नोट बरसाए. सपना ने पॉप्यूलर हरियाणवी गाने मैं तेरी नचाई नाचूं सूं पर इतना कमाल डांस किया कि देख आप भी झूम जाएंगे.