Valentine`s day पर सिंगल होने का सारा अली ने उड़ाया मजाक, वीडियो देख हंसी से हो जाएंगे लोट-पोट
आज 14 फरवरी है इस दिन को वैलेंटाइन डे कहता जाता है यानी की प्यार का दिन. कपल एक दूसरे से प्यार का इजहार करते है बाहर जाते हैं, डेट पर जाते हैं लेकिन जो लोग सिंगल है उन्हें आज का दिन काफी भारी पड़ता है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली ने Valentine's day पर फनी वीडियो शेयर किया है और जिसका गाना सिंगल लोगों पर बिल्कुल फीट बैठ रहा है. खुद ही देखें मजेदार वीडियो...