गोल्डन ड्रेस में इतराते हुए की Sara Ali Khan ने वॉक, देख लोग बोले- मलाइका के नक्शे कदम पर मत चल बहन
सैफू की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) का जियो पलाजा लॉन्च में जो अवतार देखने को मिला है उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. सारा अली खान का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें सारा गोल्डन ड्रेस पहन काफी इतराते हुए दिखाई दे रही हैं. सारा को देख लोगों को मलाइका की याद आ गई देखकर लोग बोले डक वॉक को कॉपी मत कर बहन.