एयरपोर्ट के लिए निकलीं Sara Ali Khan तो भीड़ ने पकड़ा, आंटियों ने सेल्फी ले लेकर किया दिमाग खराब;चाहकर भी बीच से निकल नहीं पाईं
सारा अली खान (Sara Ali Khan) पब्लिक के बीच ऐसी फंसी की चाहकर भी खुद को निकाल नहीं सकी. एयरपोर्ट पहुंचने के लिए घर से निकलीं थी एक्ट्रेस आंटियों ने बीच में ही पकड़ लिया फिर जमकर ली सेल्फी. वीडियो में देखें सारा की हुई बुरी हालत.