बिकिनी में एब्स दिखातीं Sara Ali Khan की वीडियो हुई वायरल, बोल्ड फिगर देख आहें भरने लगे फैंस
आकांक्षा Wed, 22 Nov 2023-10:12 am,
कुछ दिन पहले ही 2 हफ्ते में पेट कम करने वाली पोस्ट देख लोगों ने सारा अली खान की खूब तारीफें की थी. लेकिन अब सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने वेट कम कर बिकिनी में अपना जो कातिलाना हुस्न दिखाया है उसे देख फैंस भी मदहोश हो गए. छुट्टियां मना रही सारा अली खान ने ग्रीन बिकिनी में एक से एक हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसमें सारा के एब्स भी दिखाई दे रहे हैं. इतना बोल्ड और कर्वी फिगर देख फैंस के भी पसीने छूट गए. देखिए कुछ चुनिंदा तस्वीरों से बनी ये वीडियो.