व्हाइट साड़ी में फ्रेश और फेशनेबल लगीं Sara Ali Khan, अदाओं में Janhvi Kapoor को दी टक्कर
Sara Ali Khan Saree: सारा अली खान एक इवेंट के दौरान व्हाइट साड़ी पहने नजर आईं. सारा अली खान साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. सारा का ये लुक एक दम फ्रेश और फेशनेबल लगा. अगर आप भी कहीं किसी पार्टी या इवेंट में जाएं तो ये साड़ी कैरी कर सकती है. काफी ऑनलाइन साइट्स पर ये साड़ी सही प्राइज में अवेलेबल है. सारा ने अपनी अदाओं से इस बार सीधा जान्हवी कपूर को ही टक्कर दे दी.