`ढल गया दिन..`, साड़ी पहन Sara Ali Khan ने बनाया इतना क्यूट वीडियो, देख दिल हार बैठे फैंस
Sara Ali Khan Video: सारा अली खान ने बेहद ही खूबसूरत सी साड़ी पहन 'ढल गया दिन हो गई शाम' गाने पर इतना क्यूट सा डांस किया कि वीडियो वायरल हुआ तो देख लोग अपना दिल हार बैठे. सारा अली खान अपनी इन क्यूट हरकतों को फैंस के सामने इतने नेचुरल तरीके से पेश करती हैं कि हर कोई उनकी तारीफ करे बिना थकता नहीं है. ये वीडियो भी सारा की जनता का खूब भा रहा है.