फिल्म फेयर अवार्डस में रेड कार्पेट पर सारा अली खान ने लूट ली महफिल, स्लीक लुक में बढ़ाया इंटरनेट का तापमान
69वें फिल्म फेयर अवार्डस में रेड कार्पेट पर सितारों ने अपने स्टाइल और जलवे से लोगों को शॉक्ड कर दिया. इस महफिल में जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान जैसे स्टार नजर आए. मगर सबकी निगाहें सारा पर टिकी रही. जैसे ही रेड कार्पेट पर हसीना ने एंट्री ली सबकी नजरें और सांसे थम गई. ब्लैक कलर की गाउन में बला की खूबसूरत दिखाई दी. देखें वीडियो...