CSK का फाइनल देखने के बाद नाइट सूट पहनकर ही निकल पड़ीं Sara Ali Khan, हो गईं ट्रोल; लोग बोले-कंबल तो छोड़ देती दीदी
CSK VS GT का फाइनल मैच स्टेडियम में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने भी देखा. जिसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है. मैच की अगली सुबह सारा अली खान नाइट सूट और कंबल के साथ होटल से बाहर निकलीं तो उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो गया. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- कंबल तो छोड़ देती दीदी.