Nora Fatehi के गाने `दिलबर-दिलबर` पर मोहल्ले में खड़े होकर घूंघट ओढ़ नाची भाभी, लोग बोले- हल्के में ना लियो दीपू की बहू को.....
Bhabhi Dance on Nora Fatehi song: नोरा फतेही के गाने 'दिलबर-दिलबर' पर भाभी ने इतने जोरदार स्टेप्स किए कि वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. दरअसल, वीडियो में भाभी ने मोहल्ले में खड़े होकर एक से एक कड़क मूव्स कर दिए. इतना ही नहीं...पीछे खड़ी लड़की चिल्ला कर बोलती है दीपू भईया देख लो...जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर मस्ती शुरु कर दी. एक यूजर ने लिखा- हल्के में ना लियो दीपू की बहू को.....देखें वीडियो.