`ओ बिलो रानी....` गाने पर साड़ी पहन लिफ्ट के बाहर ऐसी नाची लड़की, अदाएं और मूव्स देख दिल हार बैठी पब्लिक; VIDEO
Girl dance on Billo Rani Song: इंस्टाग्राम पर लड़की ने साड़ी पहन 'ओ बिलो रानी' गाने पर ऐसा बवाल काटा कि वीडियो पर आप भी दिल हार बैठेंगे. लड़की लिफ्ट के बाहर ऐसा नाची-ऐसा नाची कि देखने वाले देखते रह गए. वीडियो इंटरनेट पर बवाल काट रहा है. वीडियो को @priyaadhikari_56 इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो पर अबतक लाखों व्यूज आ चुके हैं. आप भी देखिए....................................................................