लड़की ने `भीगी-भीगी रातों में` गाने पर साड़ी पहन किया शानदार डांस, स्टेप्स ऐसे कि देख दिल हार गई जनता; VIDEO
Girl Dance Reel: सोशल मीडिया पर @anu_pariyaar नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर डांस का वीडियो शेयर किया गया. वीडियो में लड़की ने साड़ी पहन 'भीगी भीगी रातों में' गाने पर बेहद ही खूबसूरत डांस मूव्स किए. लड़की का ये डांस आपका दिल भी पिघला देगा. देखिए वीडियो...................................