ओ एत्थे आ.....गाने पर लड़की ने गुलाबी साड़ी में काटा इंटरनेट पर बवाल, किया ऐसा धांसू डांस दिल हार जाएंगे
Girl Dance reel: इंस्टाग्राम पर दिनभर में आप सैकड़ों रील्स स्क्रोल करते होंगे. जिसमें डांस के खूब रील आते होंगे. लेकिन ये डांस देखिए आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. लड़की ने साड़ी पहन कैटरीना कैफ के गाने ओ एत्थे आ पर इतने धांसू-धांसू स्टेप्स कर दिए कि वहां खड़ी पब्लिक भी देखती रह गई. ये वीडियो देख आप भी इस लड़की के फैन बन जाएंगे. देखिए वीडियो................................................................