गिटार की धुन पर साड़ी पहन लड़की ने गाया `हम तुमको चुरा लेंगे`, इतनी मधुर आवाज सुन कमेंट्स में `कोयल` पुकारने लगे लोग
Woman sings bollywood song: महिला ने सलमान खान और शिल्पा शेट्टी का गाना 'हम तुमको निगाहों में' इतना खूबसूरत गाया कि दिन बना देगा वीडियो. साड़ी पहन लड़की ने गिटार की धुन पर ऐसी ट्यूनिंग सुना दी कि कमेंट्स में कोयल पुकारने लगे लोग. जमकर धमाल मचा रहा है वीडियो. आप भी देखिए...................................................................