मैं नागिन-नागिन डांस नचना....पीली साड़ी में लड़की ने कर डाला तड़कता-भड़कता डांस, ऐसा हुआ वायरल देख झूम गई पब्लिक
Girl Dance Reel: सोशल मीडिया पर लड़की ने पीली साड़ी पहन ऐसा तड़कता-भड़कता डांस कर दिया कि पब्लिक ही झूम गई. लड़की ने 'मैं नागिन-नागिन डांस नचना' पर ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए कि देखने वाले भी स्टेप्स पर फिदा हो गए. लड़की के डांस वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आप भी देखिए........................................................................