`बीड़ी जलइले जिगर से पिया` पर लड़की ने साड़ी पहन किया जोरदार डांस, ठुमकों के आगे फीकीं पड़ गईं Bipasha Basu
बिपाशा बसु के गाने बीड़ी जलइले जिगर से पिया पर लड़की ने साड़ी पहन ऐसा जोरदार डांस किया कि खुद एक्ट्रेस भी फेल हो गई. लड़की के किलर मूव्स और एक्सप्रेशन पर आप भी बजाएंगे सीटी. वीडियो को @the__luna__her नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो देख आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. देखें वीडियो..........................................