`छम्मक छल्लो छैल छबीली....` लाल साड़ी पहन लड़की ने किया जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशन और मूव्स देख इंटरनेट पर कटा बवाल
Woman saree dance : सोशल मीडिया पर साड़ी वाली ये महिला जबरदस्त तरीके से छाई रहती है. अपने डांस और क्यूटनेस से ये लड़की लोगों का दिल जीत लेती है. लड़की ने राउडी राठौर के गाने 'छम्मक छल्लो छैल छबिली' पर इतने प्यारे-प्यारे स्टेप्स किए देख आपका दिल भी पिघल जाएगा. देखिए वीडियो.........................................................................