Tony Kakkar के गाने `धीमे-धीमे-धीमे..` पर ब्लैक साड़ी में लड़की ने किया जबरदस्त ब्रेक डांस, मूव्स और एक्सप्रेशन देख छूटेंगे पसीने
Woman Dance Reel: सोशल मीडिया पर बवाल मचाते हुए एक लड़की ने काली साड़ी पहन टोनी कक्कड़ के गाने 'धीमे-धीमे-धीमे' पर इतने क्रेजी स्टेप्स किए कि वीडियो देख लोग कुर्सी छोड़ नाचने लगे. लड़की ने अपने ब्रेक डांस से ऐसी आग लगाई कि इंटरनेट पर बवाल छूट गए. जमकर बरस रहे वीडियो पर व्यूज अबतक मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं ये वीडियो.