साड़ी के फॉल सा..गाने पर काली साड़ी पहन लड़की ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, एक्सप्रेशन पर हार जाएंगे दिल
Woman Dance Video: इंस्टाग्राम पर इस लड़की का ये डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोनाक्षी सिन्हा के गाने साड़ी के फॉल सा पर काली साड़ी पहनकर लड़की ने जबरदस्त ठुमके लगाए हैं. वीडियो में लड़की की अदाएं देखकर आप भी अपना दिल हार जाएंगे. ऊपर से इतने लाजवाब एक्सप्रेशन देखकर तो खुद भी नाचने लगेंगे और बार-बार प्ले करते रहेंगे वीडियो. आप भी देखिए.