`ताल से ताल..` मास्टर जी ने स्कूल के बच्चों को सिखाया धांसू डांस, स्टेप्स देख फैन हुई पब्लिक; जबरदस्त हो रही है तारीफ
सरकारी स्कूल के टीचर ने अपने बच्चों के साथ जो डांस किया है उसकी तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. टीचर ने बॉलीवुड के फेमस गाने ताल से ताल मिला...पर एक नंबर के जबरदस्त स्टेप्स सिखाए. उनके इस डांस की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.