Satish Kaushik Death: अभिनेता की मौत पर Family Friend Prateek Anand से ख़ास बातचीत, जानें क्या बोले
Mar 09, 2023, 16:14 PM IST
Satish Kaushik Death: मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया। इसे लेकर सतीश के फैमिली फ्रेंड प्रतीक आनंद ने ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत की और कहा, 'खाना खाने के बाद जब वे सोने गए तो अचानक उनको चेस्ट में दर्द हुई जिसके बाद उन्होंने अस्पताल ले जाने को कहा'.