गाड़ी में बैठकर Janhvi Kapoor ने पैप को किया इशारा, दिवाली पार्टी पर दिखा हसीना का अलग अंदाज
दिवाली अपने साथ जगमगाहट लेकर आती है. ऐसे में इन दिनों पूरा बी- टाउन जगमगाहट में डुबा हुआ है. इसी बीच एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को दिवाली बैश में शिरकत करते हुए देखा गया. ब्लू रंग की साड़ी पहन कर हसीना बेहद खूबसूरत लग रही थी. गाड़ी में बैठी हुई जान्हवी मीडिया की सेफ्टी के लिए उन्हें इशारे कर रही थी कि वो पीछे हट जाए कि ताकी उन्हें गाड़ी से चोट ना पहंचें. सोशल मीडिया पर हसीना के इस जेस्चर की काफी तारीफ हो रही है. इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं बात अगर उनके लुक्स की करे तो कानों में सिल्वर इयररिंग्स और बोल्ड मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक कंपलीट किया. देखें वीडियो..