टर्किश आइसक्रीम वाले को लड़की ने चटाई धूल, आंखों से चश्मा हटा छीन ले गई कोन..देख खड़ी जनता की फट गई आंखें
टर्किश आइसक्रीम वाले के स्टाइल से तो आप जनाब गारंटी है वाकिफ ही होंगे. लेकिन लेकिन जरा ठहरो यार वीडियो देखने की इतनी भी क्या जल्दी दरअसल एक चश्मे वाली लैडी जिसने आंखों पर चश्मा भी पहन रखा था बेहद ही यूनिक स्टाइल से आइसक्रीम कोन ही छीन ली...फिर क्या हुआ? ये तो खुद देखो न दोस्त.