स्कूल यूनिफॉर्म पहन 10 साल के लड़के ने किया गदर डांस, `तू है सनम मेरा प्यार` पर एक्सप्रेशन देख तारीफें करेंगे
Boy dance in uniform: छोटे से लड़के का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. 10 साल का ये लड़का स्कूल यूनिफॉर्म में बस के आगे खड़े होकर एक से एक लटके-झटके दिखाते हुए नजर आ रहा है. ये गाना है तू है सनम मेरा प्यार पर इतना एनर्जी से भरा डांस किया है कि देखकर आप भी झूम जाएंगे. लड़के का ये डांस वीडियो देखकर आप भी कुर्सी छोड़ कर नाचने लगेंगे. वीडियो मिलियन व्यूज पार कर चुका है.