छोरियों वाले गाने पर स्कूल के छोरों ने किया धमाकेदार डांस, स्टेप्स देखकर प्रिसिंपल भी हो गए हैरान!
Nov 07, 2023, 15:42 PM IST
सपना चौधरी के गाने हर किसी के जुबान पर रहते हैं. ऐसा ही हुआ एक स्कूल में जब वहां पर सपना चौधरी का गाना तेरी आख्या का काजल बजा तो लड़कियां तो छोड़ो वहां के लड़कों ने उस पर जमकर डांस किया. जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अगर आपने अभी तक ये वीडियो नहीं देख तो आप यहां देख सकते हैं...