स्कूल के बच्चों ने रक्षाबंधन पर क्यूट तरीके से गाया `एक हजारों में मेरी बहना है....`, प्यारा सा वीडियो आपका दिल भी जीत लेगा
School children sings ek hazaro mein meri behna hai: रक्षाबंधन पर दिल जीत लेने वाला ये वीडियो एक बार देख लीजिए, दीवाना बना दीजिए...स्कूल के क्यूट-क्यूट से बच्चों ने गिटार बजाकर गाया एक हजारों में मेरी बहना है....इतना प्यारा गाना सुनकर आप भी झूम जाएंगे. हो सकता है इमोशनल भी हो जाएंगे. खैर, वीडियो तो आखिर में दिल जीत ही लेगा. देखिए वीडियो..............................