`पहला तेरे नैन मैं देखे फेर देख्या तेनु नी...` तबला, हारमोनियम और तालियों की धुन पर स्कूली बच्चों ने गाया जबरदस्त गाना, आवाज दिल छू लेगी
सोशल मीडिया पर स्कूली बच्चों का इतना जबरदस्त सिंगिग वीडियो वायरल हो रहा है. जिनका टैलेंट और आवाज आपका दिल भी छू लेंगी. बच्चों ने हारमोनियम, तबला और तालियों की बीट पर सबसे ट्रेंडिंग गाना 'पहला तेरे नैन मैं देखे फेर देख्या तेनु नी' इतना गजब का गाया कि आप भी स्पीचलेस हो जाएंगे. वीडियो अभी तक मिलियन में व्यूज पार कर चुका है. एक यूजर ने लिखा- 100 बार देख चुका हूं.