Katrina Kaif के `काला चश्मा` गाने पर स्कूल फंक्शन में टीचर ने काटा बवाल, किए ऐसे-ऐसे स्टेप्स देख होश उड़ जाएंगे
School teacher dance on kala chashma: सोशल मीडिया पर स्कूल की एक टीचर का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूल टीचर ने कैटरीना कैफ के गाने 'काला चश्मा' पर इतने धांसू और एनर्जेटिक डांस किया कि वीडियो देख लोग दीवाने हो गए और जमकर टीचर की तारीफ करने लगे. वीडियो अबतक लाखों लोग देख चुके हैं. आप भी देखिए.............................................